लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे सस्ता 5G फोन, Lenovo Z6 Pro 5G

Lenovo ने सितंबर महीने में भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए एक साथ तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। इस स्मार्टफोंस में कंपनी का फ्लैगशिप डिवाईस Lenovo Z6 Pro भी शामिल था, जो 33,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं आज अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए Lenovo ने Z6 Pro का 5G मॉडल भी पेश कर दिया है। फोन लॉन्च के साथ ही लेनोवो ने दावा किया है कि Z6 Pro 5G दुनिया का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन है।
Lenovo Z6 Pro 5G को कंपनी की ओर से चीनी बाजार में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन मॉडल 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। चीनी बाजार में इस नए 5G फोन को 3299 युआन की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो भारतीय करंसी अनुसार 33,700 रुपये के करीब है। यह स्मार्टफोन  5G + 4G डुअल कार्ड डुअल स्टैंडबॉय तकनीक सपोर्ट करता है। रिपोर्ट के मुताबिक Lenovo Z6 Pro 5G 2.02Gbps तक की डाउनलोड स्पीड और 406Mbps तक अपलोड स्पीड देने में सक्षम है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक एक 1.6GB का गेम इस फोन में सिर्फ 6 सेकेंड में डाउनलोड हो सकता है।Lenovo ने सितंबर महीने में भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए एक साथ तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। इस स्मार्टफोंस में कंपनी का फ्लैगशिप डिवाईस Lenovo Z6 Pro भी शामिल था, जो 33,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं आज अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए Lenovo ने Z6 Pro का 5G मॉडल भी पेश कर दिया है। फोन लॉन्च के साथ ही लेनोवो ने दावा किया है कि Z6 Pro 5G दुनिया का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन है।Lenovo Z6 Pro 5G को कंपनी की ओर से चीनी बाजार में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन मॉडल 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। चीनी बाजार में इस नए 5G फोन को 3299 युआन की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो भारतीय करंसी अनुसार 33,700 रुपये के करीब है। यह स्मार्टफोन  5G + 4G डुअल कार्ड डुअल स्टैंडबॉय तकनीक सपोर्ट करता है। रिपोर्ट के मुताबिक Lenovo Z6 Pro 5G 2.02Gbps तक की डाउनलोड स्पीड और 406Mbps तक अपलोड स्पीड देने में सक्षम है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक एक 1.6GB का गेम इस फोन में सिर्फ 6 सेकेंड में डाउनलोड हो सकता है।

लुक व डिजाईन

Lenovo Z6 Pro 5G को कंपनी द्वारा ग्लास और मैटल डिजाईन पर पेश किया गया है। यह फोन पूरी तरह से बेजल लेस है तथा डिसप्ले के उपरी ओर ‘यू’ शेप की छोटी सी नॉच दी गई है। इस स्क्रीन के नीचे ही कंपनी ने इन-डिसप्ले फिंरगप्रिंट सेंसर भी लगाया है जो डिसप्ले को टच करने से ही फोन अनलॉक करता है। Lenovo Z6 Pro के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो फोन के बाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। कैमरा सेटअप के साईड में फ्लैश लाईट लगी है। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन जहां फोन के दाईं ओर लगे हैं वहीं बाईं ओर सिम स्लॉट दिया गया है।Lenovo Z6 Pro 5G को कंपनी द्वारा ग्लास और मैटल डिजाईन पर पेश किया गया है। यह फोन पूरी तरह से बेजल लेस है तथा डिसप्ले के उपरी ओर ‘यू’ शेप की छोटी सी नॉच दी गई है। इस स्क्रीन के नीचे ही कंपनी ने इन-डिसप्ले फिंरगप्रिंट सेंसर भी लगाया है जो डिसप्ले को टच करने से ही फोन अनलॉक करता है। Lenovo Z6 Pro के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो फोन के बाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। कैमरा सेटअप के साईड में फ्लैश लाईट लगी है। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन जहां फोन के दाईं ओर लगे हैं वहीं बाईं ओर सिम स्लॉट दिया गया है।

पावरफुल कैमरा

पावरफुल कैमराLenovo Z6 Pro 5G के बैक पैनल पर डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ 4 कैमरा सेंसर दिए गए हैं। इनमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसी तरह रियर कैमरा सेटअप में 16-मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस दिया गया है जो 125डिग्री फिल्ड-आफ-व्यू देता है। Lenovo Z6 Pro 5G का तीसरा कैमरा सेंसर एफ/2.4 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है तथा चौथा कैमरा सेंसर 2-मेगापिक्सल का है जो एफ/1.8 अपर्चर सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

स्पेसिफिकेशन्स

Lenovo Z6 Pro 5G को कंपनी द्वारा 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है। यह फोन 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है जिसका स्क्रीन साईज़ 6.39-इंच का है। लेनोवो ने ज़ेड6 प्रो को इन-डिसप्ले फिंरगप्रिंट सेंसर से लैस कर बाजार में उतारा है जो डिसप्ले के नीचले हिस्से में दिया गया है। Lenovo Z6 Pro 5G एंडरॉयड 9 पाई आधारित ज़ेडयूआई 11 पर पेश किया गया है।Lenovo Z6 Pro 5G को कंपनी द्वारा 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है। यह फोन 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है जिसका स्क्रीन साईज़ 6.39-इंच का है। लेनोवो ने ज़ेड6 प्रो को इन-डिसप्ले फिंरगप्रिंट सेंसर से लैस कर बाजार में उतारा है जो डिसप्ले के नीचले हिस्से में दिया गया है। Lenovo Z6 Pro 5G एंडरॉयड 9 पाई आधारित ज़ेडयूआई 11 पर पेश किया गया है।

प्रोसेसिंग के लिए यह फोन 2.84गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 7एनएम तकनीक पर बने क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट पर रन करता है तथा साथ ही फोन में स्नैपड्रैगन एक्स50 5जी मॉडम मौजूद है। Lenovo Z6 Pro 5G गेम टर्बो फीचर से लैस है जो हैवी गेम्स भी स्मूथली प्ले करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 640 जीपीयू मौजूद है। Lenovo Z6 Pro 5G में डुअल सिम व 4जी वोएलटीई के साथ पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 27वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।प्रोसेसिंग के लिए यह फोन 2.84गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 7एनएम तकनीक पर बने क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट पर रन करता है तथा साथ ही फोन में स्नैपड्रैगन एक्स50 5जी मॉडम मौजूद है। Lenovo Z6 Pro 5G गेम टर्बो फीचर से लैस है जो हैवी गेम्स भी स्मूथली प्ले करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 640 जीपीयू मौजूद है। Lenovo Z6 Pro 5G में डुअल सिम व 4जी वोएलटीई के साथ पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 27वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Leave a comment